Lok Sabha Election 2024: "मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव है, लेकिन...क्यों भावुक हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचे जहां उनकी आखें नम होती हुई दिखाई दी, जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यह मेरी मां के जाने के बाद पहला चुनाव है।;
Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। 542 सीटों में से NDA को 291, I.N.D.I.A को 234 सीटें मिल रही हैं। हालांकि, भाजपा 272 के बहुमत आंकड़े को पार नहीं कर पाई, लेकिन NDA को बहुमत मिल गया है। 2014 में भाजपा को 278 और 2019 में 303 सीटें मिली थीं।INDIA Alliance
आज का यह पल, निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है।
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024
मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों-बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी।
मैं पूरे देश में जहां-जहां भी गया माताओं-बहनों-बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद… pic.twitter.com/zOi9lSIC0Q
इसी के साथ पीएम मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचे जहां उनकी आखें नम होती हुई दिखाई दी, जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यह मेरी मां के जाने के बाद पहला चुनाव है। लेकिन मेरे देश की माताओं-बहनों ने कभी मुझे मेरी मां की कमी महसूस नहीं होने दी। आज का दिन भावुक करने वाला है।
If India of 21st century has to move forward, it has to give a big blow to corruption.
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024
In our third term, we will focus on wiping out corruption.
- PM @narendramodi
Watch full video:https://t.co/x21ExjyGhf pic.twitter.com/bOMwtn3J2D
पीएम मोदी ने कहा कि "ये इंडिया गठबंधन वाले मिलकर भी इतनी सीटें नहीं जीत पाए. जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं। इतनी गर्मी में भी आपके द्वारा बहाया गया पसीना मुझे काम करने की प्रेरणा देता है। तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का अध्याय लिखेगा।
तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा...
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024
- पीएम श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें:https://t.co/x21ExjyGhf pic.twitter.com/Q7u1jjPenP
नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए जितनी इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीतीं हैं।
आज बड़ा मंगल है और इस पावन दिन NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है।
— BJP (@BJP4India) June 4, 2024
हम सभी जनता-जनार्दन के बहुत आभारी हैं। देशवासियों ने भाजपा पर, NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/AQAKSRJaP9