बेंगलुरु के काम नहीं आई कोहली की पारी, गुजरात ने 6 विकेट से जीता मैच

Update: 2022-04-30 14:29 GMT
बेंगलुरु के काम नहीं आई कोहली की पारी, गुजरात ने 6 विकेट से जीता मैच
  • whatsapp icon

मुंबई। आईपीएल का 43वां लीग मैच आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लासिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। बेंगलुरु ने विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटन्स के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा।  जिसे गुजरात ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर पूरा कर जीत अपने नाम कर ली।  

रॉयल चैलेंजर्स की पारी - 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।आरसीबी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने 53 गेंदों पर 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि रजत ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की बदौलत 52 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 33 व महिपाल लोमरोर ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए।गुजरात की तरफ से प्रदीप सांगवान ने 2, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान और लॉकी फर्ग्युसन ने 1-1 विकेट लिया।

Tags:    

Similar News