युवराज ने सचिन को दिया यह चैलेंज

Update: 2020-05-31 13:13 GMT

दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन अभी भी जारी है। सरकार ने कुछ जरूरी चीजों के लिए छूट जरूर दी है लेकिन हालात सामान्य स्थिति से अभी दूर हैं। ऐसे में सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का मनोरंजन खूब कर रहे हैं और एक-दूसरे को तरह-तरह के चैलेंज भी दे रहे हैं। इन दिनों युवराज सिंह और महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर में एक अलग ही तरह का चैलेंज चल रहा है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को युवराज सिंह ने बल्ले के किनारे वाले हिस्से से पहले नॉकिंग का चैलेंज दिया था, जिसे सचिन ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर बड़े ही मजेदार अंदाज में अंजाम दिया था। इसके साथ ही सचिन ने युवराज को एक बार फिर ऐसा करने के लिए कहा था।

युवराज सिंह ने इस बार सचिन को एक बार फिर नया चैलेंज दिया है। इस बार युवी अपने चैलेंज को किचन तक ले गए। उन्होंने यहां अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर बल्ले की जगह बेलन का इस्तेमाल किया है। युवी इस बेलन की मदद से एक टेनिस बॉल को उछाल रहे हैं।

बॉल को बेलन पर उछालते-उछालते युवराज सचिन से कहते हैं, 'पाजी अब हमें अगले मुकाम पर आना होगा। आपने मैदान पर तो खूब 100 बना लिए। लेकिन अब किचन में 100 बनाने की बारी है। यह मेरा 100 आपके लिए अब आपकी बारी है। आखिर हूं तो मैं गुरु का शिष्य ही।'

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए युवराज सिंह ने इसी अंदाज में कैप्शन भी देते हुए लिखा, 'मास्टर आपने मैदान पर ढेर सारे रेकॉर्ड तोड़े हैं लेकिन यह समय रसोई में आकर मेरा रेकॉर्ड तोड़ने का है। माफी चाहता हूं कि इसका पूरा वीडियो पोस्ट नहीं कर सकता क्योंकि इससे 100 गिनने में काफी समय लगेगा। पाजी अब आपकी बारी उम्मीद है कि आप किचन का सामान नहीं तोड़ेंगे।' इस कैप्शन के साथ युवी ने कई लाफ्टर वाले इमोजी भी इस्तेमाल किए हैं।

Tags:    

Similar News