CM सरमा ने नितिन गडकरी से गुवाहाटी के इन परियोजनाओं से संबद्ध पहलुओं पर की चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर गुवाहाटी रिंग रोड समेत विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की।;
गुवाहाटी। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर गुवाहाटी रिंग रोड समेत विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। बैठक में राज्य के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए इन परियोजनाओं से संबद्ध पहलुओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया के गेटवे के रूप में गुवाहाटी शहर को विकसित करने की उनकी योजना के तहत गुवाहाटी रिंग रोड का अपना एक विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष के अंत तक इस परियोजना को मूर्त रूप देने की उनकी इच्छा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री को इन सभी परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करवाने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।