सतना में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के चार छात्र नहर में डूबे, दो की मौत, 2 का इलाज जारी

Satna AKS University Students Canal Accident : सतना। मध्य प्रदेश के सतना में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सतना मेडिकल कॉलेज के पास एक नहर में AKS यूनिवर्सिटी के चार छात्र डूब गए, जिसमें से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब चारों छात्र वाटर पार्क से लौट रहे थे और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार, चारों छात्र दो बाइकों पर सवार होकर मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे। इनमें अनुराग सिंह, विकास पांडेय, अग्र सिंह परिहार और ऋषभ सिंह शामिल थे। दोपहर के समय एक बाइक, जिस पर अनुराग और विकास सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
अपने दोस्तों को बचाने की कोशिश में दूसरी बाइक पर सवार अग्र सिंह परिहार और ऋषभ सिंह भी नहर में कूद पड़े। लेकिन तेज बहाव के कारण यह बचाव प्रयास घातक साबित हुआ। इस हादसे में अनुराग सिंह और विकास पांडेय की डूबने से मौत हो गई, जबकि अग्र सिंह परिहार और ऋषभ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल छात्र अग्र सिंह परिहार ने बताया, हम चारों दोस्त वाटर पार्क में मस्ती करके लौट रहे थे। दो बाइकों पर दो-दो लोग सवार थे। अचानक अनुराग और विकास की बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हमने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण हम भी डूबने लगे। आसपास के लोगों ने हमें बचाया, लेकिन तब तक अनुराग और विकास की जान जा चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कोलगवां थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। नहर के तेज बहाव के कारण शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक शव करीब 100 मीटर दूर बहकर फंस गया था, जिसे निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि हादसा बाइक के असंतुलन के कारण हुआ। हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है, जैसे कि क्या बाइक की रफ्तार ज्यादा थी या सड़क की स्थिति खराब थी। कोलगवां थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही हादसे की असल वजह सामने आ जाएगी।
इस हादसे ने मृतक छात्रों के परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है। AKS यूनिवर्सिटी के छात्रों और प्रबंधन ने भी इस घटना पर शोक जताया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मृतक छात्रों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, घायल छात्रों की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गई है।
यह हादसा एक बार फिर नहरों और जलाशयों के पास सुरक्षा के अभाव को उजागर करता है। सतना में पहले भी नहर में डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ऐसी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नहर के किनारे बैरियर लगाए जाएं और चेतावनी बोर्ड स्थापित किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।