शरद पवार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ लगाई याचिका

Update: 2024-02-13 10:58 GMT

मुंबई। शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर निर्वाचन आयोग की ओर से अजीत पवार गुट को असली एनसीपी के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी है।

छह फरवरी को एनसीपी के अजीत पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल की है। अजीत पवार गुट ने कहा है कि अगर निर्वाचन आयोग के फैसले को शरद पवार गुट चुनौती देता है तो कोई भी आदेश पारित करने से पहले उसका पक्ष भी सुना जाए।

आयोग ने अजित गुट को माना असली एनसीपी - 

दरअसल निर्वाचन आयोग ने अजीत पवार गुट को असली एनसीपी करार देते हुए चुनाव चिह्न घड़ी भी उन्हें सौंप दिया है। निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ शरद पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया। हालांकि शरद पवार गुट से पहले ही अजीत गुट आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच कर कैविएट कर दिया है।

Tags:    

Similar News