यूसीसी कानून लागू करने वाला पहला प्रदेश बन जाएगा उत्तराखंड : सीएम धामी

Update: 2024-01-31 08:41 GMT

देहरादून। उत्तराखंड शीघ्र ही समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला पहला प्रदेश बन जाएगा। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार राज्य में यूसीसी को लागू करने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इसके लिए 3 फरवरी को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली गई है। उन्होंने साफ कर दिया है कि 2 फरवरी को यूसीसी के लिए गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने वाली है। इसके बाद 3 फरवरी को कैबिनेट कि बैठक बुलाई गई है। इसमें यूसीसी के ड्राफ्ट को मंजूरी देने के साथ इस पर चर्चा की जाएगी और 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे विशेष सत्र में यूसीसी के विधेयक को पारित कराकर राज्य में लागू करने का कार्य करेगी।

Tags:    

Similar News