ममता बनर्जी के 'झूठ' के खिलाफ भाजपा का सोशल मीडिया कैम्पेन, #MamatarMitthyachar

Update: 2021-10-29 12:06 GMT
ममता बनर्जी के झूठ के खिलाफ भाजपा का सोशल मीडिया कैम्पेन, #MamatarMitthyachar
  • whatsapp icon

कोलकाता। ममता बनर्जी के 'झूठ' के खिलाफ भाजपा नेताओं ने ट्विटर पर एक संयुक्त अभियान चलाया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री और सांसद ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।भजपा प्रदेश अध्यक्ष और बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया, 'पीसी (ममता) की राजनीति टीकों को लेकर तृणमूल विधायक निर्मल मांझी पर कोलकाता मेडिकल कॉलेज से 26 बेहद महंगे तोसिलिजुमाब इंजेक्शन (11 लाख रुपये) के गबन का आरोप लगा है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ पीसी ने क्या कदम उठाए'।

इसके बाद केंद्रीय जहाज, बंदरगाह और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने ट्वीट किया, 'पीसी ने चुनाव से पहले घोषणा की थी कि वह बंगाल के लोगों को मुफ्त में टीका लगाएंगी, लेकिन लोग उनके झूठ की राजनीति देख रहे हैं। यह नकली ड्रामा क्यों?' जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत कुमार रॉय ने ट्वीट किया, 'पीसी राज में कटमनी एक महत्वपूर्ण शब्द है। पीसी के ठग राशन से लेकर नौकरी तक हर चीज में कटौती करते हैं। वह केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीन भी ले रही है। पीसी, इस तरह लोगों की जिंदगी के साथ खेलना बंद करो।' 

Tags:    

Similar News