भाजपा ने बंगाल हिंसा कि जांच के लिए गठित की कमेटी, सांसद सरोज पाण्डेय को बनाया संयोजक
कोलकता।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में महिलाओं पर हुए अत्याचार पर जांच समिति का गठन किया है। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा गठित पांच सदस्यीय समिति पश्चिम बंगाल में व्यापक पैमाने पर हुई हिंसा की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इस कमेटी में पांच महिला सांसदों को शामिल किया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार इस समिति का संयोजक सांसद सरोज पाण्डेय को बनाया गया है। इसके साथ सांसद रमा देवी, अपराजिता सारंगी, कविता पाटीदार और संध्या राय भी इस समिति की सदस्य बनाई गई हैं।
यह समिति पश्चिम बंगाल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी तथा विशेष कर इस हिंसा से प्रभावित महिलाओं से बातचीत करेगी। समिति अपनी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी।