एमएलए हॉस्टल में विधायक के सुरक्षाकर्मी का शव मिला
शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। है। सुरक्षा गार्ड कैसे गिरा या किसी ने उसे ऊपर से धक्का दिया, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।;
कोलकाता। महानगर स्थित एमएलए हॉस्टल में शनिवार सुबह एक विधायक के सुरक्षा गार्ड का शव मिला है। सुबह तकरीबन पांच बजे एमएलए हॉस्टल के गेट नंबर 2 के कैंपस में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। खोजबीन के बाद देखा गया कि पुरुलिया के बंदवान के विधायक राजीव लोचन सोरेन के सुरक्षा गार्ड का शव बालकनी नंबर 419 के नीचे जमीन पर पड़ा था। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम जयदेव घराई था। वह राज्य पुलिस में कांस्टेबल था।
पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचे। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। है। सुरक्षा गार्ड कैसे गिरा या किसी ने उसे ऊपर से धक्का दिया, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फोरेंसिक टीम ने दुर्घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। जांचकर्ताओं का कहना है कि सुरक्षा गार्ड की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। पुलिस उपायुक्त भी घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे।