राज्यसभा सीट पर 9 अगस्त को होगा उपचुनाव, दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से हुई खाली
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की एक राज्यसभा सीट पर 9 अगस्त को उपचुनाव होगा।यह सीट दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा देने से खाली हुई थी।तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था।
चुनाव आयोग ने अनुसार 22 जुलाई को उपचुनाव संबंधित अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 9 अगस्त को मतदान होगा। इसी दिन नतीजे भी आयेंगे। मतदान के दौरान कोविड उचित व्यवहार के पालन पर विशेष जोर दिया जाएगा।