Kolkata Rape Murder Case: रेप केस का आरोपी संजय रॉय का पूरा हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट, जवाब में कर रहा था गुमराह करने की कोशिश

कोलकाता केस में आज मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया l जांच मे उसने सीबीआई को काफी गुमराह करने की कोशिश की l;

Update: 2024-08-25 13:32 GMT

Kolkata Rape-Murder Case: आज आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया। पूरा टेस्ट खत्म होते सीबीआई के अधिकारी जेल से बाहर चले आए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कि जो भी जानकरी मिली है उसमें यही निकल के सामने आया है कि जब सीसीटीवी संजय रॉय से सवालों जवाब कर रही थी तब वो बार बार अपने बयान से पलट जा रहा था l वो अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश में लगा हुआ था l वो सवालों के अलग अलग जवाब दे रहा था l सीबीआई ने उससे अस्पताल में आने, जाने और हत्या से जुड़े सारे सवाल पूछे लेकिन वो बार बार जवाब बदल दे रहा था l आज सीबीआई ने ना सिर्फ संजय रॉय का टेस्ट किया बल्कि कोलकाता के 14 जगहों पर छापेमारी भी की l

पूर्व प्रिंसिपल के घर भी हुई छापेमारी

आज सीबीआई ने जिन जगहों पर छापेमारी की उनमें से एक पूर्व प्रिन्सिपल संदीप घोष का घर भी था l सीबीआई जब संदीप घोष के घर पहुंची तो उसके पहले एक घंटे तक दरवाजा नहीं खोला l उसके बाद घर के अंदर जाकर सीबीआई ने कई घंटों तक उसके घर की तलाशी ली l सीबीआई उन लोगों पर भी शिकंजा कस रहीं ह जो संदीप घोष के करीबी है l

किन ठिकानों पर डाला छापा

आज ही सीबीआई की एक टीम एंटली में पूर्व आरजी कर अस्पताल अधीक्षक के घर भी पहुंचीं। आरजी कर अस्पताल के एक ठेकेदार बिप्लब सिन्हा के घर भी हावड़ा में छापा मारा गया। जिसे संदीप घोष का बेहद करीबी बताया जा रहा है l इसके अलावा सीबीआई ने कोलकाता मे ही 14 जगह छापा मारा l आपको बता दें कि डॉक्टर की हत्या और रेप का मामाला अब सुप्रिम कोर्ट चला गया है l 

Tags:    

Similar News