ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक, घर के पास बंदूक लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने गिरफ्तार किया
कोलकाता। शुक्रवार शहीद दिवस के लिए पूरे राज्य से हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के पास एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जो बंदूक लेकर पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि वह बीएसएफ का जवान है।
पुलिस ने बताया है कि वह एक कार से आया था जिस पर पुलिस लिखा हुआ था। संदेह होने पर उसे घेर कर पूछताछ की गई तो उसके पास से बंदूक बरामद हुई। जिस समय वह सीएम के घर के पास पहुंचा उस समय ममता बनर्जी घर पर ही मौजूद थीं। बंदूक के अलावा उसकी गाड़ी में कटार, भुजाली और अन्य धारदार हथियार मिले हैं।
पुलिस ने बताया है के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के पास मौजूद मिलन संघ क्लब के पास से वह घुसने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही वह कालीघाट क्रॉसिंग पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रोका और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया है कि आज के दिन ऐसी घटना को हम लोग काफी गंभीरता से देख रहे हैं। उसके पास बंदूक थी। पूछताछ में वह कई तरह की भ्रामक बातें कर रहा है। उसके पास से बीएसएफ का एक आई कार्ड मिला है। विनीत गोयल ने कहा है कि हो सकता है कि वह व्यक्ति बीएसएफ में हो लेकर मुख्यमंत्री से जब मिलने आया था तो बंदूक लेकर क्यों आया था। इसके अलावा जिस गाड़ी में वह आया है वह शेख नूर आमीन नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। वह पश्चिम मेदिनीपुर के अलीगंज कसाईपाड़ा का रहने वाला है लेकिन जिस को पकड़ा गया है वह दूसरा व्यक्ति है। इसलिए संदेह गहराता जा रहा है।