ममता बनर्जी कार हादसे में घायल, सिर में लगी चोट

ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से लगा झटका;

Update: 2024-01-24 11:06 GMT

कोलकाता। प्रशासनिक बैठक से लौटते समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार का अचानक ब्रेक लगने से उनके माथे पर हल्की चोट आई है। बर्दवान के गोदार मैदान में बुधवार को ममता बनर्जी प्रशासनिक बैठक के बाद गाड़ी से कोलकाता लौट रही थीं। रास्ते में चालक के अचानक ब्रेक मारने से मुख्यमंत्री के माथे पर चोट लगी है। हालांकि, ममता बनर्जी सीधे कोलकाता रवाना हो गईं। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ने माथे पर रुमाल बांधा था।

बुधवार को करीब साढ़े 12 बजे ममता ने बैठक शुरू की। वे हेलीकॉप्टर से बर्दवान पहुंची थीं, लेकिन बैठक खत्म होने से पहले ही मौसम बिगड़ने लगा। कोहरे के साथ बारिश भी शुरू हो गई। ममता बनर्जी के सुरक्षा दल ने उन्हें सड़क मार्ग से कोलकाता ले जाने का निर्णय लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि जिस कार में मुख्यमंत्री बैठी थीं, उसके ड्राइवर ने सभास्थल से मुख्य सड़क तक जाते समय अचानक ब्रेक लगा दी। उस झटके में ममता के माथे पर हल्की चोट लग गई है।

Tags:    

Similar News