चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को झटका, मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

मिमी चक्रवर्ती ने कहा राजनीति में नहीं रहना चाहती;

Update: 2024-02-15 12:01 GMT

कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही भविष्य में दोबारा चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है। उन्होने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा।  

ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंपने के बाद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि वह राजनीति में नहीं रहना चाहती हैं। लेकिन वह आम लोगों के बीच रहेंगी. वह समझ गयी हैं कि राजनीति उनके लिए नहीं है।  वह कभी भी राजनीति नहीं करना चाहती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना सांसद पद से इस्तीफे का पत्र सौंप दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने अभी तक उस इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया है। मिमी ने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा स्वीकार कर लेती हैं तो वह लोकसभा अध्यक्ष के पास जाएंगी और इस्तीफा सौंपेंगी।


Tags:    

Similar News