ममता बनर्जी की रैली के बीच कोलकाता पहुंचे वरुण-मेनका, टीएमसी में शामिल होने की अटकलें
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज दो साल बाद तृणमूल कांग्रेस की शूद दिवस रैली आयोजित हो रही है। इसी बीच भाजपा सांसद और नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य मेनका और वरुण गांधी कोलकाता पहुंच गए है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें की वरुण गांधी ने पिछले कई दिनों से अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में अटकलें शुरू हो गई हैं क्या दोनों टीएमसी में शामिल होने वाले हैं।
दूसरी ओर ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर जुबानी हमला जारी रखा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 2024 में लोग भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल कर देंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बंगाल के हर गांव में भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा गूंजना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2024 में आम जनता की सरकार बनेगी।
कोरोना हालात के बाद शहीद दिवस कार्यक्रम में संबोधन करते हुए ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक आदर्शवादी पार्टी है और देश में प्रजातांत्रिक विकास में हमेशा मददगार साबित होगी। ममता ने केंद्र की सरकार पर केंद्रीय एजेंसी सीबीआई और इनकम टैक्स के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम सिर झुकाने वाले नहीं हैं। उन्हें सत्ता से हटाकर दम लेंगे।केंद्र पर पश्चिम बंगाल में 100 दिनों के रोजगार योजना का धन नहीं देने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि गरीब लोग पिछले सात महीने से मनरेगा में काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें पैसे मिल नहीं रहा। आखिर केंद्र को किसने अधिकार दिया कि राज्य की योजना के लिए पैसे रोकें। वे चुनाव में हार गए हैं इसलिए हमें दबाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफल नहीं होंगे।
ममता ने यह भी चेतावनी दी कि अगर 100 दिनों के रोजगार योजना का पैसा केंद्र सरकार नहीं देती है तो दिल्ली जाकर घेराव करेंगे। उन्होंने खाने के सामान, अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले सामान और चिकित्सा संबंधी चीजों पर जीएसटी बढ़ने को लेकर केंद्र पर तीखा हमला बोला। ममता ने कहा कि अगर लोग मर जाएं तो उस पर कितना जीएसटी देना होगा, यह भी बता दो।उन्होंने बीरभूम में शुरू हो रहे देवचा पचामी कोयला खदान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बड़ी संख्या में रोजगार होगा। इसके अलावा ताजपुर बंदरगाह, नई सिलिकॉन वैली जैसी रोजगार परक योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि बंगाल में बेरोजगारी दर पूरे देश के मुकाबले कम है। उन्होंने कहा कि देवचा पचामी में इतना बड़ा कोयला खदान है कि आने वाले 50 सालों तक देश को कोयले की चिंता नहीं करनी होगी। ममता ने यह भी कहा कि तृणमूल की सरकार ने लोगों को बिना मूल्य राशन दिया है।