न्यायाधीश मोहम्मद रफीक बने प्रदेश के 29वें चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
भोपाल। प्रदेश में आज शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई। वे प्रदेश के 29वें चीफ जस्टिस हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, सहित कई न्यायधीश उपस्थित रहें।
बता दें की पिछले मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल 29 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गये थे। इसके बाद से न्यायाधीश संजय यादव ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब इस पद पर न्यायाधीश मोहम्मद रफीक की आधिकारिक नियुक्ति की गई है। वे रविवार से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।