मप्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 7 नए संक्रमित मिले
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हुई;
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे है। यहां कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। हालांकि, शुक्रवार को तीन मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम 125 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें सात मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव प्रकरणों में पांच भोपाल और दो इंदौर के हैं। इसके बाद यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 21 हो गई है। सभी मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उनका उपचार जारी है।