JABALPUR NEWS: साइबर ठगों से नहीं बच रहे कलेक्टर नाम और डीपी का इस्तेमाल कर रिश्तेदार से ठगे ₹25 हजार

ठगों ने उज्बेकिस्तान देश का नंबर का इस्तेमाल करऔर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नंबर और प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल किया है।;

Update: 2024-08-08 11:35 GMT
JABALPUR NEWS: साइबर ठगों से नहीं बच रहे कलेक्टर नाम और डीपी का इस्तेमाल कर रिश्तेदार से ठगे ₹25 हजार
  • whatsapp icon

JABALPUR NEWS: जबलपुर। आम आदमी की बात छोड़ दीजिए अब तो कलेक्टर भी साइबर ठगों से नहीं बच रहे हैं। साइबर ठगों ने इस बार मध्य प्रदेश के जबलपुर के कलेक्टर को ठगने की कोशिश की है। ठगो ने इस बार कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम और डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) का इस्तेमाल उनके परिवार और रिश्तेदारों को ठगने के लिए व्हाट्सएप पर किया। इसके बाद उन्होंने उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन और मैसेज करना जारी रखा, ताकि उनसे कुछ पैसे मिल सकें। साइबर ठग कलेक्टर के एक रिश्तेदार को ठगने में सफल रहे, जिसने उन्हें 25,000 रुपये भेजे।

उज्बेकिस्तान का नंबर किया इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार, घोटालेबाजों ने उज्बेकिस्तान देश में पंजीकृत एक नंबर का इस्तेमाल किया और कलेक्टर दीपक सक्सेना के नंबर और प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल करके उनका प्रतिरूपण किया। घोटालेबाजों ने इस नंबर का इस्तेमाल सक्सेना के परिवार के सदस्यों और दोस्तों से संपर्क करने के लिए किया, खुद को कलेक्टर बताकर उनसे आर्थिक मदद मांगी।

जैसे ही कलेक्टर सक्सेना को चल रहे घोटाले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत साइबर सेल डिवीजन में शिकायत दर्ज कराई। बीएनएस 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के एक सदस्य ने अनजाने में घोटालेबाजों के खाते में 25,000 रुपये की रकम यह सोचकर ट्रांसफर कर दी कि वे खुद सक्सेना को पैसे दे रहे हैं। जैसे ही कलेक्टर को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने साइबर सेल डिवीजन में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज कर जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भी इसी तरह की घटना हुई। यहां सिवनी जिले के कलेक्टर को भी इसी तरह निशाना बनाया गया।

Tags:    

Similar News