मप्र में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट, टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट का पालन करने के निर्देश
भोपाल। कोरोना ने एक बार फिर देश में दस्तक दे दी है। मप्र में कोरोन के मरीज मिलने के बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है।मु ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में कोविड गाइडलाइन तुरंत लागू कर दी गई है। सभी लोग दिशा-निर्देश का पालन करें, ताकि कोविड को फैलने से रोका जा सके।
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश टीटीटी की रणनीति के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीटमेंट का पालन करते हुए व्यापक रूप से योजनाबद्ध तरीके से पहले की तरह संभावित रोगियों की जल्द पहचान और तुरंत इलाज करने का आदेश दिया गया है। कोरोना के व्यापक नियंत्रण के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, आईसीयू बिस्तर, वेंटिलेटर समेत सभी सुविधाएं सुनिश्चत किए जाने के आदेश दिए गए है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देश -
- सभी गंभीर रूप से संक्रमित पाये व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जाये ।
- वेंटिलेशन और मास्क का उपयोग किया जावे।
- सभी जिलों में निर्धारित किये गये लक्ष्य के अनुसार कोविड टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
- सर्दी -जुकाम के मरीजों की कोरोना जांच कराई जाए।
- कोविड- 19 परीक्षण दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 की जाँच समस्त जिलो द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
- कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरणों के अधिक से अधिक सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग संलग्न मैपिंग अनुसार चिन्हित लैब AIIMS भोपाल, DRDE ग्वालियर एवं NCDC, भेजा जाए ताकि संभावित नये वेरीयंट की तत्काल पहचान हो सके।
- अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता की आवश्यकता एवं प्रकरणों में किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश।