कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या

कोचिंग छात्र अभिषेक भागलपुर से कोटा आकर पीजी में रहकर निजी संस्थान से जेईई की कोचिंग ले रहा था। पुलिस को उसके कमरे से पीले पेपर पर सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है, पापा, मुझसे नहीं हो पायेगा, मैं जेईई नहीं कर पाऊंगा। मुझमें आपसे बोलने की हिम्मत नही है। आई क्विट।;

Update: 2024-03-08 11:25 GMT
कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या
  • whatsapp icon

कोटा। राजस्थान के कोटा में शुक्रवार सुबह 16 वर्षीय कोचिंग छात्र ने पढ़ाई के तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। वह बिहार से कोटा आकर एक वर्ष से जेईई की तैयारी कर रहा था। बता दें, कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों की आत्‍महत्‍या करने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

विज्ञान नगर पुलिस थाने के अनुसार कोचिंग छात्र अभिषेक भागलपुर से कोटा आकर पीजी में रहकर निजी संस्थान से जेईई की कोचिंग ले रहा था। पुलिस को उसके कमरे से पीले पेपर पर सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है, पापा, मुझसे नहीं हो पायेगा, मैं जेईई नहीं कर पाऊंगा। मुझमें आपसे बोलने की हिम्मत नही है। आई क्विट।

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि छात्र ने विषाक्त दवाई की गोलियां खाई थीं। उसके कमरे पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और जांच के लिए सैम्पल लिये। पुलिस ने मृतक के पिता प्रदीप मंडल को सूचना दे दी है। वे पश्चिम बंगाल में व्यवसायी हैं। उनके कोटा पहुंचने तक शव को मोर्चरी में रखा गया है। उसके बाद पोस्ट मार्टम किया जाएगा।

कोचिंग संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार उसने जेईई के दो पेपर नहीं दिये थे। वह दोनों में अनुपस्थित रहा। पीजी संचालक ने कुछ दिन पहले उससे पढ़ाई के बारे में पूछा था, तब उसने कहा था, अच्छी चल रही है। अचानक सुसाइड कर लेने से अन्य कोचिंग छात्र भी सकते में आ गये।

Tags:    

Similar News