जयपुर में रोड शो कर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान प्रवास पर रहेंगे। वे यहां अंता, कोटा और करौली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे। राजधानी के बीचोंबीच होने वाला रोड शो आदर्श नगर, मालवीय नगर, हवामहल व किशनपोल विधानसभा से गुजरेगा।;

Update: 2023-11-21 06:47 GMT

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राजस्थान प्रवास पर रहेंगे। वे यहां अंता, कोटा और करौली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे। राजधानी के बीचोंबीच होने वाला रोड शो आदर्श नगर, मालवीय नगर, हवामहल व किशनपोल विधानसभा से गुजरेगा।

मोदी का रोड शो शाम 5.50 बजे से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू होगा। यहीं पर जयपुर बम धमाकों के दौरान बड़ी संख्या में मौत हुई थी। छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार में सीरियल ब्लास्ट हुए यानी, रोड शो के लिए वही रूट चुना गया है, जो जयपुरवासियों की नब्ज है। रोड शो की शुरुआत मुस्लिम बाहुल्य आदर्श नगर क्षेत्र से होगी। मोदी का रथ बापू बाजार, नेहरू बाजार से होते हुए अजमेरी गेट से होकर किशनपोल बाजार पहुंचेगा। यहां से रोड शो का रुख परकोटे की सबसे पुरानी छोटी चौपड़ की ओर होगा। यहां पर किशनपोल विधानसभा लगती है। मोदी का रथ किशनपोल से होते हुए हवामहल की ओर रुख करेगा। इसके बाद रोड शो त्रिपोलिया बाजार होते हुए तीनों सीटों के केंद्र बिंदु यानी बड़ी चौपड़ पहुंचेगा। मोदी अपने रोड शो में परकोटे की तीनों किशनपोल, हवामहल व आदर्श नगर विधानसभा को छुएंगे। रोड शो से पहले वे एयरपोर्ट से सांगानेरी गेट तक जेएलएन मार्ग होकर आएंगे, जो मालवीय नगर विधानसभा में आता है।

मोदी के स्वागत के लिए जयपुर शहर की 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, पार्षद व कार्यकर्ता मंच पर रहेंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की नौ विधानसभाओं के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अन्य जगहों पर स्वागत करेंगे। प्रत्येक विधानसभा से 2-2 हजार कार्यकर्ता बुलाए गए हैं। इसके अलावा 10 समाजों के कार्यकर्ता व 10 व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के लिए अलग से मंच बनाए गए हैं। सभी वर्गों को जोड़ने और साधने की कोशिश की गई है। सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।

मंगलवार को परकोटा नो-व्हीकल जोन रहेगा। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, बापू बाजार व नेहरू बाजार के मुख्य मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था बंद रहेगी। गलता गेट चौराहे से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाला यातायात दिल्ली रोड पर डायवर्ट रहेगा। जलमहल की तरफ से आने वाले को सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर निकाला जाएगा। मंगलवार को परकोटा नो-व्हीकल जोन रहेगा। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, बापू बाजार व नेहरू बाजार के मुख्य मार्गों पर पार्किंग व्यवस्था बंद रहेगी। गलता गेट चौराहे से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाला यातायात दिल्ली रोड पर डायवर्ट रहेगा। जलमहल की तरफ से आने वाले को सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोड़ा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर निकाला जाएगा।

कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए कन्वेन्शन सेंटर से रॉयल्टी तिराहा, तुलसी सर्किल से टीला नंबर 7 तक, आदर्श नगर सूरज मैदान, सोफिया स्कूल से जनता कॉलोनी रोड पर 5 तक, ग्रामीण पुलिस लाइन के सामने, जलमहल के सामने, गलता गेट से ईदगाह तक दिल्ली रोड, जालूपुरा पुलिस स्टेशन के पास खाली जगह, पारीक कॉलेज रोड, कांति चन्द रोड, जय क्लब चौराहा से महावीर मार्ग, महारानी कॉलेज ग्राउण्ड, सेंट जेवियर से स्टेच्यू सर्किल, पृथ्वीराज रोड पर सेन्ट्रल पार्क गेट नं तीन तक एक लेन, सेंट्रल पार्क गेट नंबर तीन, चार व पांच में बने पार्किंग स्थल में वाहन खड़े कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News