अवैध रेत खनन मामला: बहुत बड़ी गैंग का षड्यंत्र...जांच करवाऊंगा, मानहानि का मुकदमा भी ठोकूंगा - ऐंदल सिंह कंसाना का बड़ा बयान

Update: 2025-03-31 04:28 GMT
ऐंदल सिंह कंसाना

ऐंदल सिंह कंसाना 

  • whatsapp icon

मध्यप्रदेश। अवैध रेत खनन में बेटे का नाम आने पर मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि, इस सब के पीछे बहुत बड़ी गैंग सक्रिय है। मैं इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाऊंगा। इसके साथ ही मैं मानहानि का मुकदमा भी लगाऊंगा।

दरअसल, पुलिस और वन विभाग ने राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत ले जा रहे ट्रक को जब्त किया था। ट्रक ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो उसने मीडिया के सामने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए मंत्री एंदल सिंह कंसाना के बेटे का नाम लिया।

वन विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रक ड्राइवर का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उसने बताया था कि, यह ट्रक बंकू भइय्या का है। वे मंत्री एंदल सिंह कंसाना के बेटे हैं। रात के समय ट्रक से रेत निकाली जाती है। एक चक्कर के 1000 रुपए दिए जाते हैं।

इसके बाद से मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा - मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। अदालत खुलते ही मैं मानहानि का दावा करूंगा। ड्राइवर कौन हैं और गाड़ी किसकी है यह सब सामने आ गया है। मैं आज भी कह रहा हूं कि, मेरे ऊपर किस आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं। अगर मेरे बेटे का वह ट्रक है या जांच में मैं और मेरा बेटा दोषी पाया जाए तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। काफी लंबे समय से लोग मेरे पीछे पड़े हैं। जांच चल रही है सच सबके सामने आ जाएगा।

Tags:    

Similar News