MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: सैलाना MLA कमलेश्वर डोडियार का मौन प्रदर्शन, आरोप - स्थगन प्रस्ताव पर बोलने गया तो माइक बंद कर दिया
MP विधानसभा शीतकालीन सत्र : मध्यप्रदेश। विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है और विधायकों का प्रदर्शन भी। एक ओर जहां कांग्रेस विधायक कटोरा, केतली और शराब की बोतलों को दिखाकर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर 'बाप' पार्टी विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मौन प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का आरोप है कि, वे स्थगन प्रस्ताव पर बोलने गए तो उनका माइक ही बंद कर दिया गया।
माइक बंद होने से आहत सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने मौन व्रतधारण कर बैठ गए। दरअसल, विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा में डॉक्टर द्वारा गाली देने और बदसलूकी किए जाने वाले मामले में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करना चाहते थे। आरोप है कि, जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया वैसे ही माइक बंद कर दिया गया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, विधायक कमलेश्वर डोडियार बीते दिनों जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका वहां बैठे डॉक्टर से विवाद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वीडियो में डॉक्टर विधायक को गाली देते हुए भी सुनाई दिया था। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर विधायक धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर केस दर्ज किया। डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी।
इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि डॉक्टर के सस्पेंड नहीं होने के विरोध में विधायक व उनके समर्थक 11 दिसम्बर बुधवार को बिना अनुमति के नेहरु स्टेडियम में आंदोलन करने वोले हैं। यहां जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में भीड़ नहीं आ सके इसलिए बैरिकेडिंग की। साथ ही विधायक डोडियार को गिरफ्तार भी कर लिया था।