भारत-इंग्लैंड के बीच कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, रोहित शर्मा की होगी वापसी

Update: 2022-07-06 09:27 GMT

नईदिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को एजबेस्टन में खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचकर, हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम के पास टी-20 और वनडे सीरीज के जरिये इस हार का बदला लेने के लिए पर्याप्त मैच हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 7 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में 3 मैच होंगे। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है। 

वैसे बता दें कि टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी। टी20 और वनडे सीरीज मिलाकर भारत और इंग्लैंड के बीच 10 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। जाहिर है एक हार को लेकर जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमी थोड़ा निराश हैं, वहीं आगामी वाइट बॉल सीरीज को लेकर उत्सुक भी हैं।पहला टी20 मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा। यह डे-नाइट मैच होगा, जो रात 10.30 (भारतीय समय) बजे शुरू होगा। यानी, भारत में इस मैच का आनंद उठाने के लिए क्रिकेटप्रेमियों को अपनी नींद के साथ समझौता करना पड़ेगा।सोनी लिव भारत में IND बनाम ENG मैच का लाइव स्ट्रीम करेगा।

Tags:    

Similar News